दिया हमने नि:शर्त समर्थन
उन्होंने हमारी वीर सेना से
मज़ाक़ ही कर दिया।
उजड़ी बस्तियाँ, बिलखते लाल
सन्न रह गए देख कमाल
एक झटके में अपनी पगड़ी को
किसी की ताक़ पे रख दिया।
‘एक अकेला’ छुप के बैठा
बंद दरवाज़ों के पीछे
वो जिन्होंने घर उजाड़े
आज भी आज़ाद हैं।
#IndiaPakistanWar
0 comments:
Post a Comment