#मोदी के भाषण खोखले ही नहीं बल्कि ओछेपन से लबरेज़ हैं।
सीना ठोकते हैं मगर नहीं है,
सेना का नाम
शहीदों का नाम
सूनी कोख का ज़िक्र
अनाथ हो गए बच्चों की फ़िक्र
ये भाषण
ये नमकीन भाषण
ज़ख़्मों को
हरा करते भाषण।
माथे के #सिंदूर को
वोट में सिकोड़ते
ये आदमखोर भाषण।