Wednesday, October 13, 2010

mahfooz!!!

 

 

 

palkon ke siron se

oas ki boond bankar

chipak gaye hain

bahut saare sapne.

raat hai ki pankh liye

udti jaati hai.

tere dil ki

roshni se

lipatkar suraj ki kiranein

oas ki boondon ko chhookar

moti banaati hain.

aankhein jab main

kholti hun

tootkar palkon se meri

farsh pe ye saare moti

bikhar jaate hain.

main tikaa ke apne

ghutne aur hatheliyaan

batorti hun ishq tera

mutthiyon mein.

tapish se phir oas jab

ban jaate hain moti sabhi

apni mutthi kholke

hatheliyon mein munh chhupa kar

ek ek saans mein

piro leti hun inhein.

ab na hi tootenge

na bikhrenge, na pighlenge

zindagi ki ladi mein

yeh sapne,

ab mahfooz hain!!!

 

,

Wednesday, July 7, 2010



Its rainin!


Its rainin since mornin, it has rained all night..
I wish you were here, to embrace me so tight..
Drenched in memoirs, I'm nostalgic and quiet..
Remember, the rain when I dressed up in white
I had lied to mum, and came to you with plight
Your eyes full of sheen n love on my first sight
You'd tell me all's well, and all's gonna be right..
I believed in all u said, and got rid of the fright..
N I reached the sky of dreams, flyin like a kite..
Where I saw u and me, in a world so bright...
I sat next to u so close, n was filled with delight...
Bud of love had bloomed up, without any sunlight.. 
Love birds in that rain, took an awesome flight..
We jus saw the fruit of love, so we took a bite..
I tell you its jus this fruit, that will never get trite
Almighty has tied the knot, here we do the rite..
I pray to die in ur arms, n forever I'll sleep tight..

Its rainin since mornin, it has rained all night..

Friday, June 4, 2010

तेरे सीने में छुपना
और छुप के खेलना
साँसों से तेरी खेल कोई,
सुकून का मतलब येही
मेरे लिए है.
तेरे साए में खो के
ढूंढते रहना ख़ुदी को,
ढूंढ के फिर से खो जाना 
जूनून का मतलब येही 
मेरे लिए है.
तेरी आँखों में ख़ुद को
देखना और देख के 
हाथों में अपना मुंह छुपाना
हया का मतलब येही
मेरे लिए है.
तेरी ख़ुश्बू से महकना 
और महक को अपना
हर एक ज़र्रा बनाना
सांस का मतलब येही
मेरे लिए है.
मैं कहीं भी हूँ
कहीं भी तू हो मगर
बिन कहे तेरा मुझे सुनना 
आवाज़ का मतलब येही
मेरे लिए है.
मैं थी गुमसुम सामने तेरे
मगर तू अपने अश्कों
को ख़ुदी पीकर के भी खामोश था
मौत का मतलब येही 
मेरे लिए है. 



 











Wednesday, May 12, 2010

lamhon ka guchcha

लम्हों का एक गुच्छा है ज़िन्दगी.
जज़्बातों और हालातों की बंदिश है.
सिलसिला है साँसों का
चल रहा है जो बेमंज़िल.
क़ाफ़िला कुछ लोगों का,
जो हैं हमडगर,
हमसफ़र कोई नहीं.
और एक दिल है,
बवंडर जो अरमानों का है.
एक घटा तन्हाइयों की है,
जो गवाह है तड़प की.
तड़प की लपटों में,
चिता सा, दिल जलता है.
मगर रेशमी हवा ने,
फिर भी उठाया है बीड़ा.
तुम्हारी साँसों की ख़ुश्बू  से
मेरी रूह को महकाने का.
एहसासों कि जुम्बिश,
और लम्हों के इस गुच्छे से 
मैंने तोड़ लिया है एक लम्हा.
और रखा है सहेज के
वो एक लम्हा.
जिसने तुम्हें देकर
दे दी है मंज़िल
साँसों के सिलसिले को.

shukriya

सोच,
किसी कुँए की गहराइयों में
गुम गयी है.
लफ़्ज़,
काग़ज़ पे न उतरने की
ज़िद्द पे अड़ गए हैं.
आज,
जब मैं ढूंढती हूँ,
शुक्रिया कहने का,
अंदाज़ कोई.
धागा,
रिश्ते वाला,
पड़ गया  है तंग.
इस बंदगी का नाम,
क्या है,
कुछ भी नहीं.
जुड़ गयी हो मुझसे
बनके तुम  "आवाज़" कोई.
नहीं जानती
"शुक्रिया"
कहने का अंदाज़ कोई.