Friday, June 4, 2010

तेरे सीने में छुपना
और छुप के खेलना
साँसों से तेरी खेल कोई,
सुकून का मतलब येही
मेरे लिए है.
तेरे साए में खो के
ढूंढते रहना ख़ुदी को,
ढूंढ के फिर से खो जाना 
जूनून का मतलब येही 
मेरे लिए है.
तेरी आँखों में ख़ुद को
देखना और देख के 
हाथों में अपना मुंह छुपाना
हया का मतलब येही
मेरे लिए है.
तेरी ख़ुश्बू से महकना 
और महक को अपना
हर एक ज़र्रा बनाना
सांस का मतलब येही
मेरे लिए है.
मैं कहीं भी हूँ
कहीं भी तू हो मगर
बिन कहे तेरा मुझे सुनना 
आवाज़ का मतलब येही
मेरे लिए है.
मैं थी गुमसुम सामने तेरे
मगर तू अपने अश्कों
को ख़ुदी पीकर के भी खामोश था
मौत का मतलब येही 
मेरे लिए है. 



 











1 comments:

Ravi said...

its amazing..

Post a Comment