Thursday, January 31, 2019

संगठन

ये महज़ हार न हो, अपने लिए
हम सबके लिए एक सबक़ हो
सबक कर्मनिष्ठा का
सबक़ एकजुट होने का
मौक़ा है अपने गरेबान में झाँकने का
ये सोचने का, कहाँ चूक रहे हैं हम
बजाय छींटाकशी के
समय अब भी है, बहुत कुछ बदलने का
अपना भविष्य रचने का,
इतिहास बदलने का
आवाम को बहलाने का नहीं
भागीदार बनाने का अब वक़्त है ।

Wednesday, January 30, 2019

जाने वो क्या था मुझमें
छू लिया जो तूने।
वो लम्हा जो तुझे दिया
मेरा था ही नहीं शायद।
तेरा बालपन, तेरी हठ
तेरे सवाल फ़िज़ूल के ,
मैं जानती थी
कि मौसमी हवाएं हैं
तेज़ रफ़्तार से मुझे
चूमने को बढ़ी आतीं,
हर बरस आती जाती हैं
मैं ढाँप कर ख़ुद को
किवाड़ मूँद लेती।
इस बार मन किया
लिपटने दूँ ख़ुद से इन्हें
तो खोल दी बाहें
बिना किसी आवरण के
कि चुरा ले तू ज़रा सी महक मेरी
और छोड़ जा मुझमें
नर्म एहसास अपनेपन का।
मग़रूर तू जब मुड़ा वापस
भूल गया किस रफ़्तार से बढ़ा था
मेरी ओर, और छू सका
बस इसलिए कि "मैंने चाहा"
चाहा तेरा, मुस्कुराना
जुदा होकर भी तू मुझमें बाक़ी है
पर मैं तेरा हासिल नहीं।