Wednesday, July 11, 2018

सामान्यतया

हाँ अब सब सामान्य है
मगर ये सामान्य उतना भी सामान्य नहीं है
कुछ तो है जो पहले सा नहीं है
बदल से गए हैं इस सामान्य के पैमाने
एक बार फिर से हम,
हंस कर मिलेंगे ।
मिलकर बैठेंगे।
बैठकर बतियाएंगे।
खो जाएंगे, हो जाएंगे
वो जो हम हैं, हाँ हम ही हैं
पहले से, सामान्य, सहज
मगर इस बार लगता है
सामान्य ही है कुछ असामान्य ।